भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में रहने वाली शराब ठेकेदार किशन असुदानी ने लंदन में पढ़ रही है अपनी बेटी बेटी दिव्या असुदानी से गुहार लगाई है। दिव्या ने सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित कई आईएएस-आईपीएस को टैग करते हुए एप्लीकेशन अपलोड की है। दिव्या का कहना है कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी उसके पिता को झूठे मामलों में फंसाने चाहते हैं।
सीएम से लेकर एसपी रायसेन तक सबको टैग किया
शराब ठेकेदार किशन असुदानी की बेटी दिव्या ने लंदन से सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ट्वीट कर प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को पत्र लिखने के साथ ही डीजीपी विवेक जौहरी, डीआईजी इरशाद वली और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला को भी पत्र लिखा है।
लंदन में बैठकर न्याय की गुहार लगाई
दिव्या ने बताया कि, उसके पिता एवं शराब ठेकेदार किशन असुदानी ने कुछ दिन पहले ही शराब से जुड़े मामले में गवाही दी थी जिसके बाद से उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साज़िश रची गई है। जिसमें आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों पर फंसाने के आरोप भी लगाए हैं।
एक सवाल: किशन असुदानी मीडिया के सामने क्यों नहीं आया
इस पूरे मामले में सिर्फ एक सवाल उपस्थित होता है। किशन असुदानी एक शराब ठेकेदार है। शराब ठेकेदार यानी समाज का व्यक्ति जो आम नागरिकों से ज्यादा जोखिम उठाता है और ताकतवर होता है। उसे नौकरशाही से डील करना आता है। और उसकी पहुंच मीडिया तक भी आसानी से हो जाती है। सवाल यह है कि किशन असुदानी ने अपनी बेटी को सामने क्यों किया, वह खुद कहां है और मामले का खुलासा करने के लिए मीडिया के सामने क्यों नहीं आया।
दिव्या ने मामले को उठाने के लिए ट्विटर पर नया अकाउंट बनाया है
इस मामले में एक और खास बात यह है कि शराब ठेकेदार किशन की बेटी दिव्या ने प्रॉपर इसी केस को उठाने के लिए ट्विटर पर नया अकाउंट बनाया है। एक ही आवेदन को दो बार अपलोड किया गया है। पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्रैक किया गया और दूसरी बार गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को।
प्रिय @ChouhanShivraj मामाजी, इस भांजी की गुहार सुन लीजिए और मेरे पिताजी को भ्रष्टाचारी कंस रूपी अधिकारियों से बचा लीजिए pic.twitter.com/dek35RRupz
— Divya Assudani (@AssudaniDivya) November 3, 2020
4 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3oP96QK

Social Plugin