विनीशा चांडक महिला बैंक मैनेजर पर ₹5000 का इनाम, INDORE POLICE को तलाश - MP NEWS

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने बुलढाणा को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर विनीशा चांडक पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। विनीशा चांडक पर आरोप है कि वह सट्टा माफिया की मदद कर रही थी। उन्होंने सट्टा माफिया के लिए बिना वेरिफिकेशन के कई फर्जी बैंक अकाउंट खोलें जिसमें काले धन का लेनदेन हुआ।

अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने पिछले दिनों डिलीवरी बॉय राजेश विनोद पटीदार और दर्जी राजेशसिंह तंवर की शिकायत पर गौरव काकानी, नितिन खंडेलवाल, सचिन खंडेलवाल और मनोज खंडेलवाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी गरीब लड़कों के नाम से खाता खुलवा कर उसमें सट्टे की रकम जमा कर रहे थे। 

इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस ने करोड़ों रुपए का बैंक ट्रांजैक्शन पकड़ लिया। जांच में यह बात सामने आई थी की विनीशा चांडक भी इस गिरोह से मिली है। आरोपी गौरव उसके खुलवाए फर्जी खातों में रुपए जमा करता था और विनोद व राजेश (खाताधारक) के फर्जी हस्ताक्षर करता था। पुलिस में केस दर्ज होने के बाद विनीशा घर से फरार हो गई। हर संभव जगह तलाश करने के बाद जब पुलिस को विनीशा चांडक नहीं मिली तो ₹5000 का इनाम घोषित किया गया।

4 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2TRFVOH