छतरपुर में भाजपा प्रत्याशी की तबीयत बिगड़ी, भोपाल रेफर - MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रद्युमन लोधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए दमोह ले जाया गया था जहां से डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया। श्री लोधी को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। 

शिवराज सिंह सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने इसकी पुष्टि की है। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री जयराम चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार शाम को जनसंपर्क के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। दमोह की अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया था। शुक्रवार सुबह श्री लोधी जनसंपर्क के लिए निकलना चाहते थे परंतु उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल रेफर किया है। 

श्री जयराम चतुर्वेदी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न लोधी को चिरायु अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बताया है। भोपाल का चिरायु अस्पताल मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिकृत कोविड-19 सेंटर भी है। इसलिए चिंता ज्यादा बढ़ गई है। चिरायु अस्पताल से उनका कोई मेडिकल अपडेट जारी नहीं हुआ है।

30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Gi2Dws