भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा आयोजित किए गए मुस्लिम समाज के प्रदर्शन की देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। श्री मसूद सहित 2000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा है कि सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आप अपनी मान्यता दूसरों पर नहीं सोच सकते: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने इस रवैये पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'बार-बार एक ही संप्रदाय के लोग आकर क्यों आग लगाने लग जाते हैं? फिर हिंदू भी सोचेंगे कि आग ही लगाओ। आप अपनी मान्यता पर विश्वास रखो, लेकिन पूरी दुनिया पर तो नहीं थोप सकते। स्वयं के प्रति दृढता रखो और दूसरों के प्रति उदारता रखो। स्वधर्म निष्ठा, परधर्म सहिष्णुता रखो।'
ये पोलराइजेशन की पॉलिटिक्स है, बंद होना चाहिए
रामदेव ने कहा कि ध्रुवीकरण की घृणित राजनीति खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'ये जो पोलराइजेशन की पॉलिटिक्स है, ये जो पोलराइजेशन के नाम पर मजहबी जमात इकट्ठा की जाती है, यह बंद होना चाहिए। यह ध्रुवीकरण का पूरा का पूरा घृणित अजेंडा है। इस पर लगाम लगाना होगा।'
मध्य प्रदेश में कानून का राज है, कार्रवाई की जा रही है: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश में कानून का राज है। समाज में शांति भंग करने का प्रयास करने वाले तत्वों से पुलिस- प्रशासन पूरी सख्ती से निपटेगा। इस मामले में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर संबंधित तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे: सीएम शिवराज सिंह
मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो।
30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/35RoO58
Social Plugin