INDORE: युवक-युवती का शव पेड़ पर फांसी से लटका मिला - MP NEWS

इंदौर। मप्र के इंदौर शहर बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहा के पास सर्विस रोड गुरुवार सुबह एक युवक-युवती पेड़ पर फंदे से लटके मिले। राहगीराें की सूचना मिलने के तुरंत बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें काे फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।    
 
पुलिस के अनुसार युवक ने जहां गमछे से फांदा बनाया। वहीं, युवती अपने दुपट्‌टे से लटकी मिली। पुलिस के अनुसार सुबह निगम के सफाईकर्मियों ने सूचना दी थी कि लवकुश चौराहा के पास सर्विस रोड एक युवक-युवती फांसी से लटके हुए हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। युवक के पास से एक पैन कार्ड मिला है जिसमें उसका नाम दिलीप पवार लिखा हुआ है। लड़की की पहचान दुर्गा के रूप में हुई है। 

दिलीप निपानिया के पास कृष्ण विहार कॉलोनी में चौकीदारी करता था। लसूडिया पुलिस ने बताया कि बुधवार को ये वहां से कहीं चले गए थे। दिलीप मूलत: बागली देवास तरफ के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग में जान देने का मामला नजर आ रहा है।

29 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3ms6C8Q