पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के नेतृत्व में धार जिले के ग्राम पटेलों की मीटिंग का आयोजन लालबाग परिसर धार में किया गया। पटेलों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया साथ ही पटेलों ने सरकार को चेताया कि समय रहते अगर पटेलों के पक्ष में निर्णय नहीं लिया गया तो पटेल उग्र आंदोलन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चूमली ने की। इसी मीटिंग आयोजन के दौरान नई नियुक्ति की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अन्तरसिंह पटेल खरेली, प्रदेश प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल देदला, सह प्रभारी बालाराम जी पटेल खरसोडा, जिला अध्यक्ष पप्पू जी पटेल, जिला संगठन प्रमुख लखन जी पटेल खरसोडा, जिला प्रवक्ता अनिल जी पटेल, जिला मीडिया प्रमुख अमजद पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संजय पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गईं तथा आगामी कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई।
यह जानकारी लखन पटेल ने दी है।
from New India Times https://ift.tt/35JFrQ9
Social Plugin