संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दोस्त सचिन पायलट ने ग्वालियर-चंबल में धुआंधार कैंपेन शुरू कर दी है। उनके द्वारा दो दिन में ग्वालियर-चंबल की नौ सीटों पर चुनावी सभाएं की गई। ये सभी सीटें सिंधिया के प्रभाव वाली हैं। पायलट ने बुधवार को डबरा की सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में रैली की। सभा में उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया। उन्होंने न सिंधिया की तारीफ की और न ही बुराई। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार को जमकर कोसा। हालांकि उन्होंने यहां पर जनता से पूछा कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, ये आप लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि कांग्रेस के पक्ष में वोट करें और फिर से कमलनाथ की सरकार बनाने में मदद करें। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेसका बटन इतनी जोर से दबाना कि उसकी गूंज राजस्थान तक पहुंचे।
from New India Times https://ift.tt/3jDHABV
Social Plugin