त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सागर जिले की देवरी जनपद की ग्राम पंचायत छिंदली में पानी की समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा नल जल योजना के तहत करीब 1 करोड़ 3 लाख 76 हजार रूपये की लागत से बनी पानी की टंकी का ग्रामीण जन को लाभ आज भी नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीण पीने के लिये पानी व अन्य उपयोग के लिये पानी की अत्यधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। ग्राम में करीब एक माह से नल जल योजना की पाइप लाइन बंद पड़ी है व ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान हो रहे हैं जिसकी शिकायत पी एच ई विभाग देवरी व संबंधित ठेकेदार से ग्रामीणों द्वारा की गई मगर समस्या का निराकरण नहीं किया गया और अभी तक लाइन बंद पड़ी हुई है। ग्रामीणों को पानी के लिये करीब एक किलो मीटर दूर जाना पड़ रहा है तो कई लोगों को ग्राम में लगे हैडपंप पर लंबी लाइन लगाकर पानी भरना पड़ रहा है मगर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/37MrZ0J
Social Plugin