मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

हज़रत बुरहानुद्दीन ग़रीब वेल्फेयर सोसायटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने बताया कि हज़रत बुरहानुद्दीन ग़रीब वेल्फेयर सोसायटी, नियामतपुरा, बुरहानपुर की ओर से ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन ज़िला सरकारी हॉस्पिटल में किया गया, जिसमें सोसायटी के लगभग 30 नौजवान ने रक्तदान करके मिलादुन्नबी के पवित्र दिन को ख़ास बना दिया। सोसायटी अध्यक्ष इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने बताया कि हम रक्तदान करके किसी की ज़िंदगी बचा सकते है। हमे कम से कम 3 महीने में एक बार रक्तदान करने चाहिये। जब किसी अपने को रक्त की ज़रूरत होती है, तब इसका महत्व समझ मे आता है। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हुमायु दाऊद एवं सिविल सर्जन डॉ शक़ील एहमद खान ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित भी किया।
from New India Times https://ift.tt/34JVNZU
Social Plugin