फ्रांस में एक और हमला, चर्च में पादरी को गोली मारी



फ्रांस के ल्योन शहर में एक चर्च के पादरी पर जानलेवा हमले किया गया है। एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के पादरी को चर्च के बाहर ही गोली मार दी गई है। फ्रांस में हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 72 घंटे में यह दूसरा हमला है। । डॉक्टरों के अनुसार, नजदीक से गोली मारने के कारण पादरी को गंभीर चोट लगी है। पादरी को गोली मरने वाला हमलावर फरार है.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3kLQoY3
via IFTTT