कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोराइक्कन्नू का शनिवार देर रात चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में निधन हो गया। आर दोराइक्कन्नू को 13 अक्टूबर को सांस में समय होने के बाद एडमिट किया गया था। शनिवार को कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ.अरविंदन सेल्वराज ने स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया था कि मंत्री का सोमवार को कोविड-19 की वजह हुई गंभीर निमोनिया का इलाज शुरू किया गया।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37XuE7J
via IFTTT
Social Plugin