शीशे के घरों में रहने वले दूसरों पर पत्थर फेंक रहे हैं: नरोत्तम मिश्रा

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रदेश में कांग्रेस के विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है, जिस पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, उसमें कोई नहीं बैठना चाहता, यह खेल कांग्रेस ने ही शुरु किया था, जिसका परिणाम वो अब भुगत रही है साथ ही मिश्रा ने कहा कि जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब उन्होंने विधानसभा के अंदर ही हमारे दो विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन हमारे विधायक अपनी पार्टी में वापस आ गए यह खेल कांग्रेस ने ही शुरू किया था आज उनके ही विधायक पार्टी छोड़ रहे है, कांग्रेस में कोई शामिल नहीं होना चाहता है। कांग्रेस में कमलनाथ का राज चलता है प्रदेश अध्यक्ष का पद भी उन्हीं के पास है मुख्यमंत्री भी वही बने थे अब नेता प्रतिपक्ष भी वे ही बने हैं जब अन्य विधायकों को कोई पद नहीं दिया जाएगा तो ऐसी पार्टी में कौन रहना चाहेगा वही खरीद-फरोख्त के आरोप पर उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त का काम तो खुद कमलनाथ ने बहुत पहले शुरू किया था आपातकाल लगाने वाले प्रजातंत्र की बात करे, तो ये हास्यास्पद लगता है, शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों पर पत्थर फेंक रहे हैं, तो अचंभा होता है।



from New India Times https://ift.tt/2OCSta3