लालबाग-दरगाह-ए-हकीमी मार्ग पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड को शहर के बाहर अन्यंत्र स्थान पर स्थापित करने की श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मांग

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने लालबाग मार्ग से दरगाह-ए-हकीमी जाने मार्ग पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाकर शहर से बाहर कई अन्यंत्र स्थान पर स्थापित किए जाने की बात कही है।
श्रीमती चिटनिस ने रहवासियों की मांग पर कलेक्टर एवं नगर निगम बुरहानपुर को पत्र के माध्यम से कहा कि बुरहानपुर नगर पालिक निगम द्वारा लालबाग मुख्य मार्ग से दरगाह-ए-हकीमी जाने वाले रोड पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है। जहां प्रतिदिन ट्रॉलियों एवं अन्य माध्यम से कचरा एकत्रित किया जाता है। उक्त स्थान के समीप ही रहवासी क्षेत्र सूर्यम कॉलोनी, तुलसी सरोवर, नारायण नगर, शिव कॉलोनी, ताप्ती नगर, इंद्रजीत नगर, शिक्षण संस्थान सहित धार्मिक स्थल है। साथ ही यह मार्ग दरगाह-ए-हकीमी को भी जाता है, यहां सेे प्रतिदिन बड़ी संख्या में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का आवागमन होता है। इस स्थान पर बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित होने के कारण क्षेत्र की आबो-हवा में बदबू व अशुद्धता हो रही है, जिससे यहां के रहवासियों का निवास करना दुश्वार हो गया और शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों, राहगिरों एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां से आवागमन करना बेहद कष्टदायक हो रहा है और काफी परेशानियों का सामना करना भी पड़ रहा है। जिसको देखते हुए उक्त स्थान से ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाकर शहर से बाहर कई अन्यंत्र स्थान पर स्थापित किया जाना अतिआवश्यक है।



from New India Times https://ift.tt/2WzXW5R