केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर प्रति लीटर 10 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 13 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया, जो अब तक सर्वाधिक है। अब पंप पर मिलने वाले पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़कर 69 फीसदी हो गया है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है।
मंगलवार रात जारी अधिसूचना के मुताबिक, डीजल व पेट्रोल पर रोड व इंफ्रास्ट्रक्चर सेस आठ रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके अलावा डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क पांच रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 17.96 रुपये है। इसमें 32 पैसे ढुलाई, 32.98 रुपये उत्पाद शुल्क, 3.56 पैसे डीलर की कमीशन और 16.44 रुपये राज्य सरकार का वैट शामिल है। इन सब को जोड़ दें तो एक लीटर पेट्रोल का दाम 71.26 रुपये हो जाता है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के टैक्स का हिस्सा 49.42 रुपये है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3cd4yNk
via
IFTTT
Social Plugin