फ्रांस एथिकल हैक ने आरोग्य सेतु हैक कर सीधे केंद्र सरकार को दे दी चुनौती


एथिकल हैकर (एलिएट एंडरसन, फ्रांस) की चुनौती ने प्रधानमंत्री कार्यालय की चिंता बढ़ा दी है। हैकर ने प्रधानमंत्री कार्यालय के पांच लोगों की तबीयत खराब होने का दावा करके सीधे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती दे दी है। हैकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना मुख्यालय में दो लोगों की तबीयत खराब है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय में तीन और संसद भवन का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। इसके बाद आरोग्य सेतु को लेकर निजता की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। हैकर की इस नई चुनौती पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कोई अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहा है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी ने कहा कि आरोग्य सेतु एप को दो निजी कंपनियों के सौजन्य से तैयार किया गया है। इसे तैयार करने में गो इबोबो और मेक माई ट्रिप ने मदद की है। इन कंपनियों में 40 प्रतिशत चीन की हिस्सेदारी है। सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय सेना ने भी अपने अफसरों और जवानों को एप को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। सेना ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा इसी तरह का मिलता जुलता एप तैयार कराने के प्रति आगाह किया है।(न्यूज़ सोर्स: अमर उजाला)



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2WxqImZ
via IFTTT