एक नई स्टडी के मुताबिक सूर्य अब अंतरिक्ष में मौजूद बाकी सितारों के मुकाबले थोड़ा कमजोर हो गया है. जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने सूरज की तुलना अंतरिक्ष में मौजूद उसके जैसे बहुत से तारों के साथ की है और उनका कहना है कि सूरज उन तारों से 5 गुना तक कमजोर हो गया है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के रिटायर हो चुके केप्लर स्पेस टेलिस्कोप के डाटा का इस्तेमाल करके जर्मनी के वैज्ञानिकों ने मिल्की वे में मौजूद सूरज जैसे कुछ अन्य तारों के साथ इसकी तुलना की. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि सूरज 9,000 सालों से 'एक शांत अवधि से गुजर रहा है' या वास्तव में इसकी रोशनी अन्य समान सितारों की तुलना में कम हो गई है.
वैज्ञानिकों ने सूरज जैसे 2,500 से अधिक सितारों पर स्टडी की, जिससे यह पता चला है कि सूरज की रोशनी पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है. मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के रिसर्चर डॉ. एलेक्जेंडर शैपीरो ने कहा, ''हम काफी हैरान हैं कि सूरज जैसे दिखने वाले बहुत से दूसरे सितारे सूरज के मुकाबले ज्यादा एक्टिव हैं.''
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सूरज कम सक्रिय क्यों हो गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका कारण यह भी हो सकता है कि सूरज अंतरिक्ष में मौजूद उसके जैसे दिखने वाले तारों से अलग हो और इस वजह से वह इस तरह से व्यवहार कर रहा हो. हालांकि, इसका कारण अब तक वैज्ञानिकों को पता नहीं चल पाया है.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3dp0Dxf
via
IFTTT
Social Plugin