दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ट्विटर के जरिए मिली है। धमकी मिलने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है।
पत्र में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि एक आईडी से उनके ट्विटर पर कई अभद्र मैसेज किए गए हैं। दरअसल, डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हाल ही में 'ब्वाइस लाकर रूम' और जेल में बंद जामिया की छात्रा सफूरा जरगर के अजन्मे बच्चे के पिता के मसले पर आवाज उठाई थी। जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।
तमाम अपशब्दों के साथ लिखा है, "औरत है औरत बनकर रह, मर्द बनने की कोशिश मत कर, वरना सीधी गोली मार देंगे"— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 8, 2020
ऐसे गुंडो से पहले औरों के लिए लड़ो और फिर अपने लिए भी लड़ो! कब बदलेगी ऐसी घटिया सोच! @delhipolice को शिकायत दी है, आशा है पुलिस तुरंत कार्यवाई करेगी। pic.twitter.com/ZgKzFkxs3m
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3dxMNZE
via IFTTT

Social Plugin