भारत को जुलाई में मिलेगी कोरोना वायरस से राहत- WHO


विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) के खास दूत डॉक्‍टर डेविड नबारो ने भारत के लिए अच्‍छी खबर दी है। उनका कहना है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ नीचे आने को है। साथ ही उन्‍होंने यह बात भी कही है कि जुलाई में खत्‍म होने से पहले महामारी देश में अपने सर्वोच्‍चतम स्‍तर पर होगी।

डॉक्‍टर डेविड ने यह बात एक न्‍यूज चैनल के साथ बातचीत में कही है। डॉक्‍टर डेविड ने इस बात की सराहना भी है कि भारत ने तेज फैसला लिया और तुरंत लॉकडाउन लगा दिया। इसकी वजह से देश में केसेज की संख्‍या बाकी देशों की तुलना में कम है।

डॉक्‍टर नबारो ने कहा, 'जब लॉकडाउन खत्‍म होगा तो और भी केसेज होंगे। लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आने वाले कुछ माह के के अंदर केसेज की संख्‍या बढ़ेगी लेकिन फिर भी भारत में स्थिरता रहेगी।'

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2WhzlTS
via IFTTT