जुन्नारदेव नगर के अधिकांश वार्डों में हो रहा टुल्लु पम्प का उपयोग, गरीबों को नहीं मिल पा रहा है जरूरत भर का पानी

मोहम्मद मुज़म्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

वैसे तो अब गर्मी ने अपना रोद्र रुप दिखाना शुरू कर दिया है, अधिकांश गर्मी के दिनों में पेय जल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पेय जल की समस्या से निपटने के लिए नपा ने अपनी तैयारी के रुप में लगभग दो माह पूर्व से पेय जल सप्लाई में कटोती करते हुए हर तीसरे दिन पेय जल की सप्लाई देना प्रारंभ कर दिया था जिससे लोगों को पेय जल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 16 के क्षेत्र वासियों ने बताया की अनेकों घरों में मोटर के माध्यम से पानी भरा जा रहा है और जिनके पास मोटर नहीं है वह पेय जल से वंचित रह जाते हैं। जहां गर्मी के दिनों में सभी को पानी की अधिक आवश्यकता रहती है वहीं कोरोना वायरस के कारण बार बार हाथ मुंह धोने के लिए कहा जा रहा है। मोटर का उपयोग करने वालों के कारण जिन गरीब परिवारों के पास मोटर नहीं है उन्हें तो आंशिक रुप से ही पानी मिल पा रहा है ऐसे में वह कैसे बार बार हाथ मुंह धोयें या अपनी प्यास बूझाएं? वैसे भी नगर पालिका के नियम अनुसार नल कनेक्शन धारक मोटर का उपयोग नहीं कर सकता बावूजू इसके नगर के अधिकांश क्षेत्र में मोटर का धडल्ले से उपयोग हो रहा है। मोटर का उपयोग करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की ग‌ई तो गरीबों को पेय जल भी उपलब्ध नहीं हो सकेगा। वैसे भी इस भीषण गर्मी में एक माह में मात्र 12 दिन ही पेय जल उपलब्ध हो पा रहा है।



from New India Times https://ift.tt/2WEyPOB