राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं देवरी विधायक हर्ष यादव ने कोराना संकट में सर्वोच्च मानव सेवा कर प्राणों का उत्सर्ग देने वाले वारियर्स को शहीद का दर्जा दिये
जाने की मांग केन्द्र एवं राज्य सरकार से की है साथ ही विपरीत परिस्थतियों में काम कर रहे पत्रकारों एवं समाजसेवियों का पंजीयन कर उन्हें बीमा कवर दिये जाने की मांग भी की है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को विगत दिवस भेजे गये पत्र में पूर्व मंत्री ने कहा है कि कोरोना की वैश्विक महामारी को लेकर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में सेवाएं दे रहे चिकित्सा कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी
पत्रकारों एवं समाजसेवियों का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। मानव समाज की सेवा और सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देकर सर्वोच्च मानव सेवा करने वाले वारियर्स को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। पत्र में उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है इसके मूल्य का आंकलन
नहीं किया जा सकता परंतु पीडि़त परिवारों के लिए 1 करोड़ रूपये सम्मान निधि प्रदान किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री यादव ने पत्र में बताया कि कोरोना संकट में मध्यप्रदेश सहित देश के कोने कोने में पत्रकार एवं समाजसेवी अपने प्राणों की परवाह किये बगैर समाचार संकलन, जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने एवं शासन प्रशासन की मदद में अहम भूमिका निभा रहे हैं जिनका पंजीयन किया जाना आवश्यक है ताकि उनका योगदान विस्मृत न हो साथ ही उन्हें 50 लाख रूपये का बीमा कवर सरकार की ओर से दिया जाना चाहिए ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उनके आश्रितों को मदद मिल सके।
from New India Times https://ift.tt/2zPMFWx
Social Plugin