अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने जहां पूरे देश व दुनिया में कोहराम मचा रखा है वहीं दूसरी ओर आमजन और गरीब, मजदूरों को बुरी तरह प्रभावित किया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी व पुलिस विगत महीनों से निरंतर युद्धस्तरीय सेवाएं दे रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य के लिए युद्ध जैसे हालात में अपने परिवार/घर से दूर रहकर सेवाएं दे रहे योद्धाओं को तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने योद्धाओं को सम्मान दिया है एवं सेना के जवानों फ़ाइटर प्लेन व हेलीकॉप्टर से आज पूरे देश/प्रदेश के विभिन्न कोरोना संक्रमित चिकित्सालयों व संस्थानों पर एवं कोरोना योद्धाओं(डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों) पर पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया है। इसी क्रम में सुदर्शन कौर (एयरपोर्ट रोड) की सेना पुलिस के जवानों ने आज दोपहर थाना कोहेफिजा पुलिस टीम/कोरोना योद्धाओं को केक भेंट कर उनका सम्मान किया एवं उत्साहवर्धन बढ़ाया व हौसला अफजाई की। इस अवसर पर पुलिस द्वारा सेना पुलिस के जवानों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया।
from New India Times https://ift.tt/2Yxrh2G
Social Plugin