पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:

लॉक डाउन का हर हाल में कड़ाई से परिपालन हो, मैदानी स्तर पर अपने मातहतों को निर्देश देते हुए मण्डला कलेक्टर श्री जगदीश जटिया और पुलिस कप्तान मण्डला श्री दीपक शुक्ला ने मंगलवार को चौथी बार नगर नैनपुर का दौरा किया। आप ने कहा कि हर आने जाने वालों का बारीकी से स्वास्थ्य परिक्षण का किया जाए, इसमें लापरवाही नहीं होना चाहिए, भोजन व्यवस्था सुनिशित हो।

दोनों अधिकारियों ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और सन्धारणः पंजी को देखा और निर्देश दिया बाद में आप पुलिस थाना भी पहुँचे और थाना का नीरीक्षण किया इस मौके पर आप ने कहा की मण्डला जिला की जनता को लॉक डाउन में छूट ग्रीन जोन के कारण और हो रही दिक्कत के कारण दी गई है सब जनता मण्डला जिला प्रशासन को सहयोग करें आप जितना सहयोग करेंगे नियमो का पालन करेगें छूट का फायदा मिलता रहेगा नियमो का पालन नही होगा फिर पाबंदी की जरूरत होगी तो ऐसा मौका न आने दे कोरोना से लड़ाई हम सब को मिल के लड़नी है आप सब सहयोग करें आप ने नैनपुर चेक पोस्ट को जिला का सबसे बेहरत चेक पोस्ट बताया और व्यवस्था पर तारीफ की।।इस निरीक्षण के मोके पर नैनपुर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, टीआई सहित थाना का बल मौजूद रहा।
from New India Times https://ift.tt/3fqmPcf
Social Plugin