यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जिले में चल रहे लॉकडाउन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाके की स्थिति क्या है इसके लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेंज प्रभारी, भरतपुर रेंज सुनील दत्त जी ने मंगलवार को धौलपुर शहर के कर्फ्यू क्षेत्र और सागरपाडा बॉर्डर का दौरा कर लॉकडाउन का रियलिटी चेक किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से कोरोना महामारी के सम्बन्ध में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के विरुद्ध दिन-रात लड़ाई लड़ रहे पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते उनकी हौंसला अफजाई भी की। इस दौरान लक्ष्मण गौड़ उप महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर, राकेश कुमार जायसवाल जिला कलक्टर धौलपुर एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2W518Xu
Social Plugin