यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर श्री देवीसहाय आरपीएस के निकट सुपरीवीजन में अपराधियों एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत निहालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि कल पुलिस निरीक्षक रोहित चावला थानाधिकारी थाना निहालगंज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रुंध की तरफ से हुण्डवाल रोड पर होते हुए धौलपुर की तरफ पैदल आ रहा है जिसके पास कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी थाना निहालगंज के नेतृत्व में थाना निहालगंज पुलिस तत्परता से मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान रुंध रोड छोटी रेलवे लाईन क्रॉसिंग के पास पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 01 देशी कट्टा 12 बोर बरामद किया गया और उसने अपना नाम ब्रजराज सिंह उर्फ ब्रज गुर्जर पुत्र किशनसिंह जाति गुर्जर निवासी बरैलापुरा मजरा मोरोली थाना कोतवाली जिला धौलपुर होना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है और उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध हथियार के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कराया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/35LNTOC
Social Plugin