वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

थाना हैदराबाद के ग्राम जडौरा के पास कार व बाइक की आमने हुई भीषण टक्कर में बाइक व कार सवार दोनों घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नीमगांव के ग्राम बेलहरी निवासी युवक कमाल अहमद (28) अपनी बाईक लेकर ग्राम जडौरा के पास पेट्रोल पंप पर प्रेट्रोल लेने गया था। युवक पेट्रोल लेकर वापस घर आने के लिए जैसे रोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रही एक एल्टो कार से टक्कर हो गयी जिसमें कार सवार अनिकेत मिश्रा निवासी उत्तराखंड जिला उधम नगर खटीमा तथा कोतवाली नीमगांव के ग्राम बेलहरी निवासी कमाल अहमद बुरी तरह से जख्मी हो गये। उधम नगर निवासी अनिकेत मिश्रा ने बताया कि वह जिला अधिकारी से परमीशन लेने के बाद लखनऊ अपने बच्चों को लेने जा रहा था तभी बाईक सवार को बचाने के प्रयास में उसकी कार खाई में पलट गयी है। वहीं मौके पर पहुंचे बेलहरी निवासी घायल युवक के परिजन प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए लखीमपुर ले गये हैं। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी शशी शेखर्च यादव ने मौके का मुआयना कर दोनों वाहनों को अपने सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
from New India Times https://ift.tt/3doxhyW
Social Plugin