कोरोना की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश त्रस्त


भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता का कारण बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 26,917 हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 1975 नए मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 47 लोगों की मौत भी हुई है। राहत की बात यह है कि अब तक 5913 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में 811 नए मरीज मिले और पिछले 6 दिन में 71 लोगों की मौत हुई है यानी औसतन हर दो घंटे में एक मरीज दम तोड़ रहा है।

संक्रमितों के मामले में गुजरात एक महीने में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। अहमदाबाद में रविवार को 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। यहां औसतन हर ढाई घंटे में एक मौत हो रही है।

राज्य में इंदौर और भोपाल रेड जोन बने हुए हैं। देश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2yPBfSs
via IFTTT