पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार जिले के 150 परिवार के साथ खाद्य सामग्री का वितरण सेवा मध्य प्रदेश असंगठित क्षेत्र की गरीब महिलाओं का संगठन है जो मध्य प्रदेश के 14 जिलों में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। संगठन द्वारा धार जिले की ग्राम पंचायत मवडीपूरा, धोलाहनुमान, तिरला, सियारी, केशवी पंचायतों में निःशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, दाल, मसाले, तेल,/मिर्ची, हल्दी व खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। यह कार्य धार जिले की निगरानी समिति के अध्यक्ष ठाकुर भाई के माध्यम से किया गया। ठाकुर भाई एवं इनकी टीम ने गरीब बुजुर्ग, विधवा, वृद्धा को राशन सामग्री लाॅकडाउन के समय उपलब्ध करवाया ताकि ये गांव के लोग दो समय का भोजन कर सकें। इसके साथ ही सरकार द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क राशन लोगों को मिले इसकी निगरानी की जा रही है एवं पंचायत द्वारा निःशुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरण करवाने में पंचायत का सहयोग किया जा रहा है।
इस के साथ ही आमजनों को समझाईश दी गई, कि वह घर पर रहें सुरक्षित रहे और अनावश्यक रूप से बाजार न जाएं साथ ही मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी गई और बताया गया कि अच्छे से साबुन से हाथ धोएंगे व घर पर ही रहेंगे तो परिवार व समाज को इस महामारी बीमारी से बचाव सकेंगे।
यह जानकारी पप्पू भाबर स्वच्छग्राहीग्राम पंचायत कुआं द्वारा दी गई है।
from New India Times https://ift.tt/35gqwwv
Social Plugin