बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था.
इरफान खान एक ऐसे एक्टर थे, जिन्हें शायद इस बात की परवाह नहीं रहती कि किरदार कैसा है. कैसा भी रोल हो, उसे वो शिद्दत के साथ निभा सकते थे. फिल्म में न केवल उनकी एक्टिंग बल्कि उनके डायलॉग भी लोगों के दिलों-दिमाग में उतर जाते थे.
इरफान खान की हर फिल्मों में उनके डायलॉग बिल्कुल हटकर होते थे...
1- गुंडे
"पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है."
2- डी-डे
"गलतियां भी रिश्तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है."
3- जज़्बा
"शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम."
4- पान सिंह तोमर
"बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट मां."
5- साहेब बीवी और गैंगस्टर
"हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है."
6- तलवार
"किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें."
7- कसूर
"आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है."
8- द किलर
"बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है."
9- ये साली जिंदगी
"लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे, चू#$%$ आशिकी के चक्कर में मर गया, और लौन्डिया भी नहीं मिली."
10- चॉकलेट
"शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि वो सामने नहीं आता."
11- हैदर
"आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी."
12- लाइफ इन मेट्रो
"ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्यादा हम से ले लेता है.''
13- हासिल
"और जान से मार देना बेटा, हम रह गये ना, मारने में देर नहीं लगायेंगे, भगवान कसम."
14- पीकू
'डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है.'
15- द लंच बॉक्स
"आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम."
16- लाइफ ऑफ पाई
"हंगर कैन चेंज एवरीथिंग यू थॉट यू न्यू आउट युअरसेल्फ."
17- जुरासिक वर्ल्ड
"द की टू ए हैप्पी लाइफ इज टू एक्सेप्ट यू आर नेवर एक्चुअली इन कंट्रोल."
18- मदारी
"तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाऊंगा."
19- हिंदी मीडियम
"एक फ्रांस बंदा, जर्मन बंदा स्पीक रॉन्ग इंग्लिश, वी नो प्रॉब्लम, एक इंडियन बंदा से रॉन्ग इंग्लिश, बंदा ही बेकार हो जाता है जी."
20- करीब करीब सिंगल
"टोटल तीन बार इश्क किया, और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क, मतलब घनघोर हद पार."
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3aT6dXa
via IFTTT

Social Plugin