IND vs NZ: 2-0 की हार के बाद ऐसी होगी नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, इस स्थान पर होगा भारत


भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 21 फरवरी से वेलिंगटन में होने जा रहा है। भारत ने इस दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज में 5-0 की जीत के साथ की थी। जबकि भारत को वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज भी 2-0 से हार जाती है तब इस हार का प्रभाव आईसीसी टेस्ट रैंकिंग भी पड़ेगा।

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 120 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। जबकि न्यूजीलैंड 105 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 108 पॉइंट्स लेकर दूसरे और इंग्लैंड 105 पॉइट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

अब अगर न्यूजीलैंड भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देता है तब भारत रैंकिंग में पहले पायदान पर कायम रहेगा। इस स्थिति में भारत के 116 पॉइट रह जाएंगे। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 5 पॉइंट के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे पायदान पर आ जाएगा। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 4:00 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ThwAk1
via IFTTT