पिछले 2 सालों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 6 गेंदबाज़, लिस्ट में 5 गेंदबाज़ है मुस्लिम


6. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में नंबर 6 पर है भारत के मोहम्मद शमी. जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में 27 ODI मुकाबला खेले हैं जिनमें 25.50 की औसत और 5.77 की इकॉनमी से 53 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/69 है।

5. आदिल रशीद
इंग्लैंड के आदिल रशीद ने पिछले 2 वर्षों में 40 ODI मुकाबला खेले हैं जिनमें 31.82 की औसत और 5.66 की इकॉनमी से 56 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। और इस लिस्ट में नंबर 5 पर है और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/85 है।

4. मुस्ताफिजुर रहमान
बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने पिछले 2 वर्षों में 29 ODI मुकाबला खेले हैं जिनमें 26.41 की औसत और 5.73 की इकॉनमी से 56 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/59 है।

3. मुजीब उर रहमान
लिस्ट में अगले गेंदबाज़ है अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में 37 वनडे मुकाबला खेले हैं जिनमें 23.17 की औसत और 3.94 की इकॉनमी से 56 विकेट अपने नाम दर्ज किए है। मुजीब उर रहमान ने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 है।

2. राशिद खान
अफगानिस्तान के राशिद खान इस लिस्ट में नंबर 2 पर है जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में 39 ODI मुकाबला खेले हैं जिनमें 23.06 की औसत और 4.35 की इकॉनमी से 63 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान राशिद खान ने 1 मर्तबा 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 है।

1. कुलदीप यादव
पिछले 2 सालों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है भारत के कुलदीप यादव जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में 44 ODI मुकाबला खेले हैं जिनमें 27.92 की औसत और 5.24 की इकॉनमी से 76 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान कुलदीप यादव ने 4 मर्तबा 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2VAcLpx
via IFTTT