भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में नए ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनने शुरू नहीं हुए हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुराने ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने के लिए भी स्मार्ट कार्ड का स्टॉक खत्म होता जा रहा है। नए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करने के लिए स्मार्ट कार्ड आ चुके हैं। इसके बावजूद लोगों के नए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं।
प्रभारी आरटीओ कहते हैं विभाग का आदेश नहीं आया
परिवहन विभाग के अधिकारी काम में हो रही देरी का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। इस संबंध आरटीओ संबंधी ऑनलाइन काम देख रही स्मार्ट चिप कंपनी के भोपाल प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग से निर्देश मिलते ही नए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नए ड्राइविंग लाइसेंस में आधार कार्ड नंबर और अंगदान की जानकारी जोड़नी है।
लोगों को परेशान किया जा रहा है
आरटीओ में रोज 300 से 350 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं। वहीं 450 से 500 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होते हैं। पुराने ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड का स्टॉक कम होने से अभी सिर्फ 100 ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाए जा रहे हैं। वहीं 200 से 250 तक ही रजिस्ट्रेशन कार्ड बन रहे हैं। इससे आरटीओ आने वाले आधे से अधिक लोगों के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32fSgj4

Social Plugin