शेख नसीम, भोपाल (मप्र), NIT:

अशोक गार्डन रोड पर स्थित होली इकरा पब्लिक स्कूल का 2020 ऐनुअल फंक्शन आज भोपाल के रविन्द्र भवन सभागार में आयोजित किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मजहबे इस्लाम और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर समारोह को यादगार बना दिया।
आज शनिवार को 10 बजे शुरू हुए समारोह में नर्सरी से लेकर 5वीं तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी कला और हुनर का बेहतरीन नमूना पेश कर सभागार में आए लोगों को वाहवाही और दाद देने पर मजबूर कर दिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने इस्लाम के मुताल्लिक मालूमाती प्रस्तुति के साथ ही भारत की देशभक्ति के मुताल्लिक नाटकीय प्रस्तुति देकर भारत की एकता और तिरंगे की शान में लाजवाब संवाद अदा किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए भोपाल मरकज़ के ज़िम्मेदारों में से एक मौलवी यूसुफ साहब ने बच्चों को उनके टेलेंट की बुनियाद पर सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान होली इकरा पब्लिक स्कूल की टीचरों का भी सम्मान किया गया। खचाखच भरे रविन्द्र भवन सभागार में बच्चों के पेरेंट्स के अलावा समाजसेवी और पत्रकार मौजूद थे।
from New India Times https://ift.tt/2wym0vL
Social Plugin