पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार को पहला मुकाबला क्वैटा ग्लैंडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया. इस मैच में मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाये.
नम्बर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे राइली रूसो ने 44 गेंदो पर 100 की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी कि 76 रन उन्होने 16 गेंदो पर ही जड़ दिये.
रूसो के अलावा कप्तान शान मसूद ने 32 गेंदो पर 46 रनों की पारी खेली. यह इस सीजन में दूसरा शतक है. 1. राइली रूसो ने 43 गेंदो पर शतक बनाकर पीएसएल में सबसे तेज़ शतक का महारिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड 56 गेंदो पर शरजील खान और कोलिन इंग्राम के नाम था. राइली रूसों पीएसएल के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होने पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया है.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3ahF2VO
via IFTTT

Social Plugin