ऐसी पार्टी में नहीं रह सकती जिसमें अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे नेता हों, एक्‍ट्रेस ने छोड़ी BJP


 2013 में भाजपा (BJP) में शामिल हुई एक मशहूर एक्ट्रेस सुभद्रा मुखर्जी ने पार्टी छोड़ दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

मुखर्जी ने कहा मैंने 2013 में बीजेपी ज्वाइन की थी और मुझे पार्टी के काम ने प्रभावित किया था. लेकिन पिछले कुछ सालों में, मैंने गौर किया कि कुछ चीजें ठीक नहीं हो रही हैं. मैंने महसूस किया कि लोगों से धर्म के आधार पर घृणा करना और उनके लिए राय बनाना भाजपा की विचारधारा पर हावी हो रहा है. इस पर कई बार विचार करने के बाद, मैंने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है.

अभिनेत्री ने कहा देखिए दिल्ली (Delhi) में क्या हो रहा है. कई लोग मार दिए गए और कई घरों में आग लगा दी गई. दंगों ने लोगों को बांट दिया. पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के द्वेषपूर्ण भाषण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा. क्या हो रहा है. दंगों के दृश्य ने मुझे पूरी तरह से हिला दिया. मुझे लगा कि मुझे ऐसी पार्टी में नहीं होना चाहिए जो अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में चयनात्मक हो. उन्होंने कहा वह ऐसी पार्टी से दूरी बनाना पसंद करेंगी जिसमें ठाकुर और मिश्रा जैसे लोग हों.(न्यूज़ सोर्स : न्यूज़18)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2wUc3ZL
via IFTTT