Oppo ने Reno 2Z की कीमत में 3000 रुपए कम कर दिए गए हैं। यह कटौती ऑफलाइन स्टोर्स पर की गई है। अमेजन इंडिया पर फोन अभी भी पुरानी कीमत में सेल किया जा रहा है।
OPPO Reno 2Z को कंपनी ने पिछले साल 29,990 रुपए में लॉन्च किया था। इसके बाद फोन की कीमत में दो बार कटौती हो चुकी है और इस बार फिर कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद फोन को 22,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। Oppo Reno 2Z डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही ब्लूटूथ 5.0 व 3.5एमएम जैक सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
OPPO Reno 2Z की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- 6.53-inch (1,080x2,340)
प्रोसेसर - MediaTek Helio P90
फ्रंट कैमरा - 16MP
रियर कैमरा - 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
रैम - 8GB
स्टोरेज - 256GB
बैटरी - 4000mAh
ओएस - Android Pie
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/38AqlNg
via
IFTTT
Social Plugin