बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार विपक्ष घेरे हुए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रोजगार को लेकर बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आप चार जानवर पालिए और इनके गोबर व गोमूत्र से सालभर में करीब 20 लाख रुपये कमाइए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिला सहकारी बैंक के भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर है. अब तो आप चार जानवर पालिए और इनके गोबर व गोमूत्र से वर्ष भर में करीब 20 लाख रुपये कमाइए. जानवर पालने में बड़ा रोजगार है. दूध की जरूरत बहुत है.' उन्होंने आगे कहा कि देश में भोजन सब चाहते हैं, लेकिन खेती कोई नहीं करना चाहता. आज खेती मुनाफे का सौदा नहीं रह गई है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इसी खेती को मुनाफे की ओर ले जाने को प्रयासरत है.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37BbFvS
via
IFTTT
Social Plugin