भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहद शर्मनाक पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच तनाव शुरू हो गया है। पार्टी में बदलाव की मांग कर रहे युवा नेता जो लोकसभा चुनाव के बाद चुप हो गए थे, एक बार फिर आवाज बुलंद कर रहे हैं। राहुल गांधी टीम के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
Statement of Jyotiraditya Sindhiya regarding Delhi election result
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे बहुत ही निराशाजनक है। नई सोच, नई विचारधारा और नई कार्यप्रणाली की सख्त जरूरत है। देश बदल चुका है। हमको भी नई सोच के साथ जनता के बीच जाना होगा।
याद दिला दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को हार का जिम्मेदार ठहराया था। प्रियंका गांधी ने तो कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी का हत्यारा तक कह दिया था। कांग्रेस पार्टी में कमान को लेकर वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच तनातनी लंबे समय से चल रही है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/38ssGtq

Social Plugin