गौरीफंटा एसएसबी ने किराना व हार्डवेयर भरी पिकअप को किया सीज

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

मंगलवार को एसएसबी ग्वारीफंटा ने चेकिंग के दौरान पिलर संख्या 752/7 से मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान माल भरी पिकअप को जांच के लिए रोका जांच में संबंधित सामान का बिल ना मिलने पर माल का गाड़ी समेत सीजर बना कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार पलिया की ओर से बनगवां की ओर जा रही गाड़ी संख्या यूपी 31 टी-6515 जिसे चालक दानिश निवासी पलिया कला चला रहा था एसएसबी द्वारा चेकिंग के दौरान रोककर जांच करने पर गाड़ी में भरे माल के बिल ना मिलने पर एसएसबी गौरीफंटा ने कार्यवाही की।

एसएसबी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी में अनुमानित 7.50 लाख के लगभग का माल था जिसे सीजर बना पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में ए0जी हरबंस सिंह इंस्पेक्टर गौरीफंटा एसएसबी, अभय यादव, एएसआई गुलाब सिंह, एसी मोहित कुमार, सि0टी योगेश कुमार मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/320Zvvr