जबलपुर। रायपुर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जबलपुर नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया है।
कवर्धा से मिल रही जानकारी के अनुसार बारदाने की कमी और धान खरीदी करने को लेकर कवर्धा में किसानों का प्रदर्शन जारी है। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिसके चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह सेे प्रभावित हुआ है। जिले के बिरकोना गांव के पास 18 घंटे से जाम लगा हुआ है। जाम में ट्रक और यात्री बस फंसे हुए हैं। जिसके चलते यात्रियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने में बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं किसानों ने मांग नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2T3W3Ml

Social Plugin