वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

थाना हैदराबाद के अन्तर्गत उदयपुर निवासी विवेक पुत्र भगवती वर्मा को करीब चार दिन पूर्व एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपों के चलते परिजनों ने स्वयं ही लाकर थाने में बिठल दिय़ा था। आज सुबह जब मृतका का भाई संदीप उसको खाने देने के लिये दाने पहुंचा तो उसके मौत की जानकारी मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हैदराबाद धौरहरा निवासी एक विवाहित युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते आते दिन चर्चाएं होती रहतीं थी। परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले लड़के को बाहर काम के सिलसिले में भेजा गया था और युवती अपना घर बार छोड कर अपने प्रेमी से मिलने वहाँ जा पहुंची जिसके चलते उसके पति ने थाने में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था और हलका ईन्चार्ज उसकी जांच कर रहे थे और लड़के के परिजनों पर जोर दबाव व धमकाकर उसको लाने का दबाव बना रहे थे।परिजनों ने बताया कि पुलिस की दहशत के चलते ही उसको पकड़ कर थाने में बिठा दिया था और उसको चार दिनों से लगातार घर से बना हुआ खाना लेकर लोग आते थे तब बह अपने भाई से रो रो कर कहता था कि हमको जल्द से जल्द छुड़वा कर ले चलो यहां पर पुलिस का रवैया ठीक नहीं है, आये दिन हमारे साथ काफी मार पीट करते हैं, हमको बहुत डर लग रहा है। मृतक के भाई संदीप वर्मा ने बताया कि आज सुबह जब अपने भाई को खाना देने के लिये थाने में गया तो जानकारी दी गई की तुम्हारे भाई ने थाने के पीछे खुदख़ुशी कर ली है और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया है। यह जानकर उसके होश उड़ गये और फौरन ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। यह खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों का हुजूम थाने पर जमा होने लगा। इधर हैदराबाद पुलिस का किसी अन्होनी घटना के मद्देनजर एएसपी शैलेन्द्र लाल सहित थाना पसगवा,थाना मोहम्मदी,थाना मैलानी,थाना सिगाही,थाना नीमगांव,थाना गोला एवं सीओ गोला, सीओ मोहम्मदी सहित जिला मुख्यालय से भारी पुलिस को सुचित कर फौरन ही बुलाया गया। देखते ही देखते मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर आ धमके और पुलिस पर प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप और पोस्टमार्टम के लिये गई बाडी को थाने पर लाने पर अड़े रहे और रोड पर बैठ कर जाम लगाने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया जिसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल, समाज पार्टी के पूर्व विधायक विनय तिवारी व सपा नेता सोयेव खां गांव के पूर्व वर्तमान प्रधान ने पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर परिजनों को समझने का प्रयास कर घटना में स॔लिप्त पुलिस कर्मियों को दंडित किये जाने की मांग करते हुये उचित कार्यवाही की मांग की जिस पर वहां मौजूद एएसपी ने उनको आश्वासन दिया और कहा कि मैं पीड़ित व्यक्ति की हर सम्भव मदद करूँगा। जिस पर लोग धरना-प्रदर्शन समाप्त कर लखीमपुर पोस्टमार्टम करने के लिये रवाना हुऐ तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली है।मौके पर एएसपी शैलेन्द्र लाल ने मीडिया को बताया कि पुलिस हर पहलू पर सतर्कता से जांच कर रही है, घटना में संलिप्त लोगों को दंडित किया जायेगा।
from New India Times https://ift.tt/38RpaZT
Social Plugin