साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति (रजि.) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने मथुरा की सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़कों की हालत सुधारने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मथुरा की खस्ताहाल सड़कों के बारे में बताया गया है कि विश्व प्रसिद्ध होली के पर्व पर देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल मथुरा में होली मनाने के लिए आते हैं। मथुरा महानगर के साथ पूरे जनपद की सभी सड़कें जर्जर स्थिति में हैं और इनके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़कों की जर्जर स्थिति के कारण ब्रज की हो रही है छवि धूमिल हो रही है इसलिए प्रदेश सरकार को शीघ्र से शीघ्र मथुरा महानगर के साथ पूरे जनपद की सड़कों की हालत सुधारने की कार्यवाही करनी चाहिए जिससे विश्व पटल पर देश और उत्तर प्रदेश के साथ ब्रज की छवि धूमिल होने से बची बचाई जा सके।
from New India Times https://ift.tt/3bJdbzh
Social Plugin