सैमसंग गैलेक्सी एस10ई, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ की कीमत में 29,000 रुपये तक की कटौती की गई है। घटी हुई कीमत के साथ सैमसंग के ये तीनों गैलेक्सी फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
साथ ही तीनों फोन के अधिकतर वेरिएंट अधिकृत ऑनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि सैमसंग ने कीमत में की गई इस कटौती को लेकर अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। घटी हुई कीमत के बाद Galaxy S10 सीरीज के तीनों फोन की नई कीमत इस प्रकार है।
कंपनी की वेबसाइट पर गैलेक्सी S10e पहले 55,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट था। अब 8 हजार रुपये की कटौती के बाद इस फोन को आप 47,900 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी S10 की कीमत में 16,100 रुपये की कटौती की गई है। प्राइस कट के बाद इस फोन की कीमत 71 हजार रुपये से घटकर 54,900 रुपये हो गई है। 79 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ गैलेक्सी S10+ फोन अब 17,100 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 61,900 रुपये हो गई है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OUJ3qT
via
IFTTT
Social Plugin