यूपी में बस्ती के बाद अब नौगढ़ का नाम बदलने की हो रही है तैयारी,ये होगा अब नया नाम


पूर्वी उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत आनंदनगर जंकशन की बड़ी लाइन रेल प्रखंड पर स्थित नौगढ़ स्टेशन का नाम बदल कर अब सिद्धार्थनगर कर दिया गया है.पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को यहाँ ये जानकारी दी थी.उन्होंने बताया की समस्त वैधानिक औपचारिकता के बाद ही नौगढ़ का नाम सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा.गौरतलब है की इससे पहले प्रदेश के और भी कई स्टेशन का नाम बदले गए है और प्रदेश की सरकार ने इलाहाबाद और फैजाबाद के साथ बस्ती जिला का नाम भी बदल दिया है.

पिछले कुछ महीने से प्रदेश की सरकार लगभग सभी अतरंगी नाम वाले जिला का नया और देशी नाम बदल चुकी है.हालांकि प्रशासन को ऐसा करने के लिए कई करोड़ रूपये का बजट आता है,लेकिन प्रदेश में लोगों के महगा बिजली की समस्या और रोजगार जैसी मूलभूत समस्यायों का समाधान की तरफ किसी का ध्यान नहीं.इस लिए आज के समय में लोग प्रदेश सरकार से काफी ज्यादा नाराज चल रहे है जिसका सीधा असर अगले चुनाव पर पड़ेगा.
Source - पंजाब केसरी

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SA9mVN
via IFTTT