iQoo 3 स्मार्टफोन में होगा क्वालकॉम का सबसे दमदार प्रोसेसर, 25 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च


iQoo 3 5G फ्लैगशिप फोन 25 फरवरी को भारत में कंपनी का पहला फोन लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले फोन का एक आधिकारिक प्रोमो पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है, जो यह पुष्टि करता है कि फोन Snapdragon 865 चिपलेट और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा।

इस फोन को लेकर कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है।  iQoo 3 को AnTuTu पर भी देखा जा चुका था, जिसमें इस फोन ने सबसे ज्यादा AnTuTu स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है। AnTuTu लिस्टिंग में फोन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 1080 x 2400 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला फुल-एचडी+ डिस्प्ले जैसी स्पेसिफिकेशन शामिल होने की जानकारी दी गई है।

Weibo पर अब तक जारी किए गए टीज़र्स से पता चलता है कि आइको 3 में चार रियर कैमरे होंगे। यह फोन 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा आइको 3 में होल-पंच डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी जानकारी मिली है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम दी जा सकती है और यह फोन 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2V0nUzy
via IFTTT