मोइन अली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ये 4 खतरनाक खिलाड़ी अपने दम पर T20 वर्ल्डकप जिताने की हिम्मत रखते हैं. आगे कहा, पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टीव स्मिथ और भारतीय टीम के विराट-रोहित. ये 4 खतरनाक खिलाड़ी जो आने वाले T20 वर्ल्ड कप में अच्छा काम कर सकते हैं. और बीते हुए मैचों में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
मोईन अली आगे कहते हुए कहा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. बाबर आजम का वनडे मैचों में औसत 54.2 और टी-20 में 50.7 का है. लेकिन बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट के औसत 45.1 की है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टीव स्मिथ विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. स्टीव स्मिथ के बाकी फॉर्मेट आंकड़ों पर नजर डाले तो इनका वनडे क्रिकेट का औसत 43.0 का और T20 क्रिकेट का औसत मात्र 27.5 का है.
मोईन अली ने कहा- भारतीय टीम के कप्तान कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक है. और 84 टेस्ट क्रिकेट मैच में 55.0 की औसत से 7202 रन बनाए हैं. विराट के नाम 248 वनडे क्रिकेट में 11867 रन बनाए हैं. जिस दौरान का औसत रहा है 59.3. इसके अलावा विराट T20 क्रिकेट जैसे छोटे फॉर्मेट में भी 50.8 की औसत से रन रन बनाए हैं. और आगे कहते हुए कहा, रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था, तब उन्होंने 130 गेंद में 100 रन का आंकड़ा हासिल किया था.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SY2LTW
via
IFTTT
Social Plugin