31 मार्च को लॉन्च होंगे Apple के सस्ते आईफोन


खबर है कि Apple आने वाली 31 मार्च को अपने नए और सस्ते आईफोन टेक मंच पर पेश कर देगी। Apple iPhone SE 2 सीरीज़ की लॉन्च डेट का खुलासा एक जर्मन वेबसाइट ने किया है। इस वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से खबर पब्लिश करते हुए बताया है कि एप्पल आने वाली 31 मार्च को अपने नए आईफोन ग्लोबल मंच पर पेश करने की तैयारी कर रही है।


बसाइट ने दावा ​किया है कि 31 मार्च को लॉन्च होने के बाद ये फोन 3 अप्रैल से अंर्तराष्ट्रीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यहां आपको बता दें कि एप्पल के इस आगामी स्मार्टफोन को iPhone SE 2 और iPhone SE 2 Plus नाम के साथ लॉन्च किए जाने की खबर तो है ही तथा साथ ही कई रिपोर्ट्स में फोन का नाम iPhone 9 भी सामने आया है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37EqCxs
via IFTTT