एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर हजारों रूपये के माल को सीज कर दो तस्करों को लिया हिरासत में

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि वाहिनी की सीमा चौकी पंचपोखरी की नाका पार्टी अपने रोजाना के रूटीन के अनुसार नाके पर निकली थी जिसके कमांडर उप निरीक्षक अशोक कुमार साथ में सहायक उपनिरीक्षक के भारत भूषण, भीमराज, रविंद्र चौधरी, प्रवीण मद्धेशिया, प्रवीण कुमार सिंह, सुजीत कुमार व कुटी निवास त्रिपाठी थे। इन लोगों ने पिलर संख्या 651/18 के पास नाका पार्टी ने नाका लगाया था।
सुबह के करीब 5:30 बजे कुछ व्यक्ति सर पर बोरी में कुछ सामान लादकर आ रहे थे, पहले तो नाका पार्टी ने उन्हें करीब आने दिया और जैसे ही वे भारत की सीमा पार करने वाले थे कि जवानों ने उन्हें रूकने के लिए आवाज दिया, जवानों की आवाज सुनकर वह सामान फेंक कर भागने लगे जिनमें से दो व्यक्तियों को जवानों ने घेर कर पकड़ लिया बाकी लोग नेपाल की तरफ भागने में कामयाब रहे। पूछताछ करने पर उन्होंने ने बताया कि यह सामान हजरत जस गढ़ का है जो जैसपुर वार्ड नंबर 3 नेपाल राष्ट्र का रहने वाला है। सामान चेक करने पर 8 बोरी प्याज, बाल संस पेंट्स, वाल पुट्टी, टेंट हाउस का शामियाना आदि बरामद हुआ। अभियुक्तों से बरामद सामान के दस्तावेज़ मांगने पर माफ़ी मांगने लगे कि साहब गलती हो गई जाने दो आगे से ऐसा नहीं होगा।
अभियुक्तों की पहचान राशिद अंसारी पुत्र रशीद अंसारी उम्र लगभग 20 वर्ष, अब्दुल राशिद पुत्र अब्दुल हमीद उम्र लगभग 45 वर्ष दोनों अभियुक्त जैसपुर नेपाल राष्ट्र के रहने वाले हैं।
उप निरीक्षक अशोक कुमार ने अभियुक्तों को बताया कि आप कस्टम की धारा 107 व कस्टम की धारा 113 के तहत अपराध कर रहे हैं इसलिए आपका सामान सीज किया जाता है।
कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया 4 कुंटल ब्याज सहित सभी सामान को सीज कर दिया गया है, सीज किए हुए सामान की कीमत बाजार के अनुसार ₹44400 आंकी गई है तथा सीज किए हुए सामान सहित दोनों अभियुक्तों को कस्टम रूपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया है।



from New India Times https://ift.tt/37Pgty1