सोनभद्र में नहीं है सोना ही सोना!,सिर्फ 160 किलो सोना मिलने की है संभावना

सोनभद्र में नहीं है सोना ही सोना!,सिर्फ 160 किलो सोना मिलने की है संभावना

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में करीब तीन हजार टन सोना मिलने की बात जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने खारिज कर दी है. एजेंसी ने कहा है कि तीन हजार टन नहीं, सिर्फ 160 किलो औसत दर्जे का सोना मिलने की संभावना है.

जीएसआई की सफाई के साथ उन तमाम खबरों पर ब्रेक लग गया, जिसमें पिछले एक हफ्ते से सोनभद्र में भारी पैमाने पर सोना मिलने का दावा किया जाता रहा है. आखिर सोनभद्र में तीन हजार टन सोना होने की बात कहां से फैली?

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/38Uo6EO
via IFTTT