दिनों-दिन बढ़ते प्रदूषण और तनाव की वजह से आजकल ज्यादातर लोगों में तेजी से बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या सामने आ रही है। इसकी वजह से बहुत कम उम्र में ही लोग गंजे होने की कगार पर हैं। कहीं न कहीं इसके पीछे तेजी से बदलती दिनचर्या, खराब जीवनशैली, जंक फूड का ज्यादा सेवन और कई बार दवाओं के सेवन से भी ऐसा होता है। इसी वजह से बाल दोमुहें भी हो जाते हैं। कुछ आसान घरेलू तरीके अपना कर आप बालों का गिरना हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे।
1. बालों को झड़ने से रोकने में मेथी काफी कारगर होता है। मेथी के बीज में ऐसे हार्मोन पाए जाते हैं जो बालों के विकास को बढ़ाने के साथ-साथ हेयर फालिकल्स को भी बनाता है। साथ ही इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है जो बाल को बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मेथी के बीज को रात भर पानी में फूलने के लिए छोड़ दें और फिर नहाने से पहले इसका पेस्ट सिर पर लगाएं।
2. इसके लिए 1 टेबलस्पून दालचीनी,1 टेबलस्पून शहद, 2 टेबलस्पून जैतून का तेल बाउल में डालकर मिक्स कर लें। इसे बालों की जड़ो पर लगाकर 40 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। इसके बाद सल्फेट फ्री शैंपू से बालों को वॉश कर लें। इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं। इससे बालों की ग्रोथ दोबारा होनी शुरू हो जाएगी।
3. आजकल बाल झड़ने और गंजेपन की शिकायत आम हो गई है। हर कोई बाल झड़ने की समस्या परेशान रहता है। यदि आपको भी गंजेपन की शिकायत होने लगी है, तो आंवले के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाइए। आप चाहें तो इसमें चमेली का तेल भी मिला सकते हैं। फिर इस तेल से सिर पर मालिश कीजिए। ऐसा करने से बालों का झड़ना रुकता है और गंजेपन की शिकायत से छुटकारा मिलता है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37ujuDF
via
IFTTT
Social Plugin