अखिलेश यादव ने लिखित में जारी अपने बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने धोखा देकर केन्द्र में तो अपनी सरकार बना ली, लेकिन एक साल के अन्दर ही दिल्ली की जनता ने अपना निर्णय विकास के पक्ष में दिया है. भाजपा का पूरा शीर्ष नेतृत्व, भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्री, सांसद, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने पार्टी को जिताने में दिन रात एक कर दिया था. लेकिन दिल्ली की जनता ने बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, साम्प्रदायिकता के विरोध में मतदान किया. जबकि सीएए, एनआरसी, एनपीआर भी भाजपा की पराजय के कारणों में शामिल हैं.
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों का एक रोचक पहलू यह भी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में भाजपा के स्टार प्रचारक बने घूमते रहे. वे जहां-जहां प्रचार में गए भाजपा का बंटाधार हो गया. उन्होंने कहा, ‘जहां-जहां चरण पड़े संतन के, वहां-वहां भाजपा का सूपड़ा साफ.' यही नहीं, दूसरे राज्यों में भी वे जहां प्रचार करने गए थे वहां भी उनका यही रिकॉर्ड रहा है. भाजपा के छल प्रपंच को जनता अच्छी तरह समझ गई है और भविष्य में भी भाजपा की झांसे की राजनीति कामयाब नहीं होगी.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31LrgYu
via
IFTTT
Social Plugin